द न्यूज गली, नोएडा : सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। सुबह और देर रात की हल्की ठंड अब लोगों को महसूस होने लगी है, जबकि दिन में निकली धूप मौसम को सुहावना बना रही है। मगर, इस सुहाने मौसम के बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा में ज़हर घुला हुआ है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।

शुक्रवार को दोनों शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। नोएडा का एक्यूआई 42 अंकों की बढ़त के साथ 257 तक पहुंच गया, जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 41 अंक बढ़कर 228 दर्ज किया गया। एक दिन पहले तक दोनों शहरों की हवा ‘मध्यम’ श्रेणी में थी।

सेक्टर 125 सबसे ज्यादा प्रदूषित
नोएडा के सेक्टर 125 में प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा पाया गया, जहां एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। सेक्टर 116 में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने से सांस की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय या फेफड़ों के मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

लगातार बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अगले तीन दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा, हालांकि तापमान में हल्की गिरावट आने से सुबह और शाम की ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।