-बीटा दो कोतवाली क्षेत्र की घटना, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
-घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगतफार्म मार्केट में खरीदारी करने आई महिला से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। घटना के दौरान महिला अपने पति के साथ थी। पीड़ित पति ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

कार के पास लूटी चेन
शहर में रहने वाले धर्मवीर गुप्ता अपनी पत्नी निशा गुप्ता के साथ रविवार को जगतफार्म में खरीदारी करने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी कार खड़ी की तथा खरीदारी करने चले गए। जब वे लोग खरीदारी करके वापस अपने घर जाने के लिए कार में बैठ रहे थे, तभी एक बदमाश ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली।

बाइक छोड़कर भागे बदमाश
धर्मवीर गुप्ता ने बताया कि दो बदमाश पहले ही मोटरसाइकिल स्टार्ट करके तीसरे बदमाश के इंतजार में खड़े थे। जब उन्होंने पीछा किया तो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस का कहना है कि बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।