द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-3 क्षेत्र से लापता हुआ एक 12 वर्षीय मासूम बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे को पुलिस ने चार घंटे के भीतर ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाना फेस-3 पहुंचकर सूचना दी कि उसका 12 वर्षीय बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया है। परिजन काफी देर तक उसे खुद ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फेस-3 पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने सघन तलाश अभियान चलाया और अथक प्रयासों के बाद मात्र चार घंटे में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बच्चे को थाने लाकर उसकी व परिजनों की काउंसलिंग की गई और आगे से सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया गया। बच्चे के सुरक्षित वापस मिलने पर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया।