-व्‍यापारियों की शिकायत के बाद विधायक धीरेंद्र ने लिया मामले का संज्ञान
-विधायक के हस्‍तक्षेप के बाद वेंडर जोन का काम हुआ बंद

द न्‍यूज, ग्रेटर नोएडा: जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का धाकड़ अंदाज एक बार फ‍िर देखने को मिला। व्‍यापारियों के द्वारा की गई शिकायत के बाद विधायक ने यूपीएसआईडीसी के एक अधिकारी की क्‍लास लगा दी। क्‍लास लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक के द्वारा जनता की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उठाए गए कदम के बाद लोगों के द्वारा उनकी सराहना की जा रही है। बताया जा रहा है कि विधायक की नाराजगी के बाद वेंडर जोन का काम बंद हो गया है।

यह है मामला
यूपीएसआईडीसी के द्वारा साइड चार रामलीला मैदान सेंट्रल पार्क के पास वेंडर जोन बनाया जा रहा है। जहां पर एक साथ 60 दुकानें बनाई जा रही हैं। मुख्‍य सड़क के पास वेंडर जोन बनने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगा। वेंडर जोन बनाने का निर्णय लेने से पहले यूपीएसआईडीसी ने जनप्रतिनिधि, व्‍यापारियों व अन्‍य लोगों से कोई चर्चा नहीं की गई। व्‍यापारियों ने वरिष्‍ठ व्‍यापारी नेता मनोज गर्ग के नेतृत्‍व में विधायक धीरेंद्र सिंह से मिलकर वेंडर जोन के मामले में अपनी नाराजगी दर्ज कराई। जिसके बाद विधायक धीरेंद्र सिंह ने यूपीएसआईडीसी के अधिकारी की क्‍लास लगा दी। कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी। विधायक ने अधिकारी को निर्देश दिया है कि वेंडर जोन के सारे कागज लेकर उनसे मुलाकात करें।