-घोषणा के बाद गांव के लोगों ने विधायक का जताया आभार
-जल्द शुरू हो जाएंगे निर्माण कार्य
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार के द्वारा गांव में भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। चीटेहडा गांव के लोगों ने विधायक तेजपाल नगर से गांव में अस्पताल व स्टेडियम बनवाने की मांग की थी। साथ ही मांग की थी कि गांव के पास जीटी रोड को और चौड़ा किया जाए व पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जाए। विधायक तेजपाल नागर का प्रयास रंग लाया है। शासन ने तीनों विकास कार्य कराने की मंजूरी दे दी है। जिस पर लगभग 75 करोड रुपए खर्च होगा। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक में तीनों विकास कार्य कराने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और विधायक का आभार जिताया है।
यह होगा फायदा
गाँव की मुख्य सड़क का चार लेन चौड़ीकरण और दोनों ओर पक्के नालों का निर्माण किया जाएगा। इससे जलभराव से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम होगा। पुराने भवन को हटाकर आधुनिक सुविधा युक्त पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। जिसमें डॉक्टरों की नियुक्ति, आपातकालीन सेवाएँ, उन्नत दवाइयाँ और मोबाइल यूनिट शामिल रहेंगी। इससे गाँव के पशुपालकों को राहत मिलेगी और पशुधन में सुधार होगा। गांव में एक अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला बहुउद्देशीय स्टेडियम बनेगा। जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसी खेलों की पृथक सुविधाएँ होंगी। यह स्टेडियम न केवल खिलाड़ियों के अभ्यास और प्रतियोगिताओं का केंद्र बनेगा, बल्कि गाँव की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर उभरेगी। गांव में विकास कार्य कराने पर तेजपाल नागर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि दादरी आज जो प्रगति कर रहा है, उसका श्रेय भी राज्य सरकार की स्पष्ट नीतियों और भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था को जाता है।

