-करोड़ों रुपये की लागत से सही कराए जाएंगे मार्ग
-शासन से मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा के विभिन्‍न गांवों के संपर्क मार्ग बारिश के बाद बदहाल हो गए हैं। इस कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने लोक निर्माण विभाग के राज्‍यमंत्री बृजेश सिंह को पत्र लिखा है। ग्रामीण क्षेत्र के 43 संपर्क मार्गों की सूची भेजकर सभी को सही कराने की मांग की है। संभावना जताई जा रही है कि संपर्क मार्गों को सही कराने के लिए शासन से जल्‍द ही मंजूरी मिल जाएगी।

इन गांव के मार्गों की बदलेगी दशा
तेजपाल नागर के पास अपने-अपने गांव का मार्ग सही कराने की मांग को लेकर लोग आते रहते हैं। विधायक ने सभी गांव की सूची तैयार कर ली थी। अब उन्‍हें सही कराने के लिए पत्र भेजा है। मांग की है कि दतावली से बील अकबरपुर, दुजाना से दुजाना खेड़ा मार्ग, लुहारली से राजपुर दौला मार्ग, जीटी रोड से लुहारली मार्ग, नूरपुर से छौलस की मढ़ैया मार्ग, सैनी तुस्‍याना सूरजपुर मार्ग, गुलावठी से मुठियानी मार्ग, ततारपुर से प्‍यावली मार्ग, नहर के पुल से रसूलपुर मार्ग, छायशां शमशान घाट मार्ग, नटों की मढ़ैया संपर्क मार्ग बिसाहड़ा से ढोकलपुर मार्ग, दादरी कठहेरा मार्ग सहित अन्‍य गांव के रास्‍तों को सही कराने की मांग की है।