-अभ्यास में पुलिस अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा
-9 टीम बनाकर किया गया अभ्यास
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सूरजपुर के परेड ग्राउंड में बलवा माकड्रिल अभ्यास किया गया। आगामी त्योहार और वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर एडिशनल सीपी शिवहरी मीणा, एडिशनल सीपी, हेड्क्वाटर अजय कुमार के नेतृत्व बलवा माकड्रिल अभ्यास किया गया। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे हैलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, डंडा, शीन गार्ड, नीगार्ड, एल्बो गार्ड, लाउड हैलर आदि अन्य आवश्यक उपकरणों को कैसे धारण किया जाये और उनका उपयोग कैसे किया जाए के संबंध में विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया गया।
बनाई गई 9 टीम
बलवा ड्रिल अभ्यास के लिए 9 टीमें बनाई गई थीं। इसमें एलआईयू, सिविल पुलिस, अग्निशमन पार्टी, आंसू गैस पार्टी, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, मेडिकल टीम, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पार्टी बनाकर बलवा ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकने का अभ्यास कराया गया। दंगा नियंत्रण योजना के अंतर्गत Lethal Weapon जैसे 5.56 इंसास रायफल, 7.62 एसएलआर रायफल, एके 47, रिवाल्वर, 9एमएम पिस्टल, ग्लाक पिस्टल, 9एमएम एमपी-5 गन आदि शस्त्रों के संचालन और उनकी उपयोगिता के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं हैण्डलिंग का अभ्यास कराया गया। अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर दंगा या असामाजिक भीड़ के नियंत्रण में पुलिस बल की तत्परता, दक्षता व संयमित बल प्रयोग की रणनीति को समझाना था।
