-अर्जुन पुरस्कार विजेता पिंकी सिंह सहित अन्‍य ने विद्यार्थियों को किया संबोधित
-वक्‍ताओं को सुनकर छात्रों में हुआ उत्‍साह का संचार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीटेक, फार्मेसी, लॉ, बीबीए, बीसीए, बी.कॉम (ऑनर्स) और पॉलिटेक्निक कार्यक्रमों के 1000 से अधिक छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध सुपर 30 के आनंद कुमार, विनोद अग्निहोत्री; मेडोज़ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. एसएएस किर्मानी, 2023 की अर्जुन पुरस्कार विजेता पिंकी सिंह, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सहायक निदेशक विकास बघेल और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन मोहित दुडेज़ा ने शिरकत की। छात्रों और अभिभावकों को एक्यूरेट के शैक्षणिक दृष्टिकोण, अत्याधुनिक अवसंरचना और मूल्यों से परिचित कराया। वक्‍ताओं की प्रेरणादायक कहानियों ने विद्यार्थियों को धैर्य, दृढ़ संकल्प और उपलब्धियों की ओर प्रेरित किया।

जीवन बदल देती है शिक्षा
आनंद कुमार ने कहा कि किसी की किस्मत बदलने के लिए शिक्षा सबसे शक्तिशाली उपकरण है। समर्पण और सही मार्गदर्शन के साथ आप असंभव को हासिल कर सकते हैं। कहा कि यहां एक्यूरेट के छात्रों में अपार संभावनाएं देख रहा हूं। छात्रों से आग्रह करता हूं कि वह कड़ी मेहनत करें और सपने देखना कभी न छोड़ें। एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने कहा कि नए बैच का स्वागत करना हमेशा हमारे लिए गर्व का क्षण होता है। आज का ओरिएंटेशन केवल एक परिचय नहीं—यह उस यात्रा की शुरुआत है, जिसमें छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी जाती है। एक्यूरेट इंस्टीट्यूट अपने विद्यार्थियों को आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।