-सात बार के सांसद हैं साक्षी महाराज
-मौके पर पहुंचे सेक्‍टर के लोगों ने भी सांसद का किया स्‍वागत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सांसद आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. साक्षी महाराज ईटा एक सेक्‍टर में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता बृजपाल राठी के आवास के आवास पर पहुंचे। उनके आने की चर्चा पूरे सेक्‍टर में फैल गई। सांसद से मिलने के लिए लोग भी बृजपाल राठी के आवास पर पहुंच गए। लोगों ने माला पहनाकर सांसद का स्‍वागत किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद ने बृजपाल राठी व अन्‍य लोगों के साथ काफी देर तक विभिन्‍न राजनीतिक मामलों पर चर्चा की। ज्ञात हो कि प्रदेश की राजनीति‍ में अहम रोल होने के साथ ही साक्षी महाराज का भाजपा में बड़ा कद है।

सात बार के सांसद
आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. साक्षी महाराज वर्तमान में उन्‍नाव से सांसद हैं। खास बात है कि वह सात बार सांसद रह चुके हैं। जनता के बीच उनकी अच्‍छी पकड़ है। देश की राजनीति में सात बार सांसद का खिताब कुछ ही लोगों के नाम है। इस अवसर पर गौरव राठी, डाक्‍टर राजेश शर्मा, कृष्‍ण राठी, सरिता सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।