द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर क्षेत्र में एक पशु व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक से संबंधित जूता, टूटा मोबाइल, रस्सी और ₹45,000 की नकदी बरामद की है।

घटना का विवरण
मामला 23 सितंबर का है जब मोहम्मद नामक पशु व्यापारी ₹70,000 लेकर पशु खरीदने निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाना दनकौर में दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद पुलिस को जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त मोहम्मद के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी
28 सितंबर को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना दनकौर पुलिस ने ग्राम अमरपुर के पास से आरोपी अवनीश नागर (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का एक जूता, टूटा मोबाइल फोन, रस्सी और ₹45,000 नकद बरामद किए।

अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त अवनीश नागर पुत्र धनपाल, निवासी ग्राम अमरपुर, थाना ईकोटेक प्रथम के खिलाफ थाना दनकौर में बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।