द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। अब तक 4,09,078 मतदाताओं के नाम हटाने की पुष्टि की जा चुकी है। शेष 4 से 8 प्रतिशत मतदाताओं को ट्रेस करने का काम अंतिम चरण में है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम हटाने की पुष्टि हो चुकी है, उनकी सूची लेकर बीएलओ 12 दिसंबर को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। वहां वे बीएलए के साथ बैठक कर सूचियों की बारीकी से समीक्षा करेंगे, ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम गलती से न हट जाए।

4 नवंबर से चल रहा है पुनरीक्षण अभियान
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 4 नवंबर से जारी है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 90 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा, जबकि 18 से 22 प्रतिशत मैपिंग कार्य अभी शेष है। अधिकारियों के अनुसार 10 दिसंबर शाम 6 बजे तक जिन मतदाताओं के नाम हटाने की पुष्टि हुई है, उनमें वे शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो दूसरी जगह दोबारा पंजीकृत पाए गए, या स्थायी रूप से कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं। गुरुवार को बीएलओ, बीएलए और अन्य सहयोगी मिलकर इन मतदाताओं को अंतिम बार ट्रेस करने का प्रयास करेंगे।

राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक
बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने एनआईसी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी साझा की। गणना प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग और एएसडी मतदाताओं के विवरण पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि एएसडी मतदाताओं की सूची के साथ सभी बीएलओ 12 दिसंबर को बूथों पर बैठकर बीएलए के साथ बैठक करेंगे। सूची की संयुक्त समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि उसमें कोई त्रुटि या पात्र मतदाता का नाम तो शामिल नहीं है।

दलों ने डूब क्षेत्र के मतदाताओं का मुद्दा उठाया
बैठक में राजनीतिक दलों ने हैबतपुर, बिसरख, कुलेसरा, चिपियाना आदि गांवों के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं की जानकारी भी अधिकारियों को दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो।