द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वीर गुर्जर सभा श्री देवनारायण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चपराना ने संगठन का विस्तार किया। जोनसमाना गांव निवासी नरेश खारी को गौतमबुद्ध नगर का अध्यक्ष बनाया। अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन के सदस्यों के साथ ही समाज के लोगों ने नरेश को बधाई दी। नरेश ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही सभी का आभार जताया। कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित कर सम्मानित करना, बिना दहेज विवाह करने वाले दंपतियों को सर्व समाज के समक्ष सम्मानित करना तथा समाजसेवी कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करना रहेगा। जिसमें वह पूरी निष्ठा के साथ कम करेंगे।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
राष्ट्रीय अध्यक्ष: श्री कैलाश चपराना जी
महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष: श्रीमती आज़ादी भाटी जी
श्री संतराम अचवान जी, श्रीमती राखी पायला जी, श्री अमनदीप जी, श्री राजपाल शास्त्री जी, श्री आदेश नागर जी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।
