– सोनू और मोनू को पुलिस रिमांड पर लेकर की गई कार्रवाई 

– सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी पुलिस 

 

द न्यूज गली, नोएडा : दिल्ली एनसीआर में पहली बार चोरों को रिमांड पर लेकर चोरी की गाड़ियां बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व वाहन चोरों को धर दबोचा था। अब पुलिस ने उन चोरों को रिमांड पर लेकर चोरी की 5 गाड़ियां बरामद की है। सभी गाड़ियां लग्जरी है जो कि अलग-अलग स्थान से चोरी की गई थी। चोरों ने गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर छिपा रखा था।

 

अब तक 15 से अधिक गाड़ियां हुई बरामद

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा था। उस दौरान सभी को जेल भेज दिया गया था। अब सोनू और मोनू को रिमांड पर लेकर चोरी की 5 गाड़ियां बरामद की गई है। गिरोह के बदमाशों के कब्जे से पुलिस अब तक 15 से अधिक गाड़ियां बरामद की चुकी है। 

 

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

डीसीपी ने बताया कि गिरोह के सभी बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बदमाश पिछले कई सालों से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।  

 

Tags : #NoidaPolice #Robbers