-घाट पूरी तरह प्रदूषण रहित रहेगा, जहां धूल उड़ने की समस्या नहीं होगी
-गढ़मुक्तेश्वर से लाए गए 3 टैंकर गंगाजल और कन्नौज से लाए गए 300 लीटर गुलाब जल के साथ घाट को सुगंधित और पवित्र रखा जाएगा

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : इस साल नेफोवा छठ घाट भक्तों के लिए एक विशेष और आकर्षक स्थल के रूप मैं तैयार किया गया है। यह घाट पूरी तरह प्रदूषण रहित रहेगा, जहां धूल उड़ने की समस्या नहीं होगी। इसके लिए चारों ओर कारपेट बिछाया गए है। जिससे लोग शांति और सुकून के साथ पूजा कर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होगी
इस छठ घाट पर पूजा करने के लिए किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है और यह सेवा सभी के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी। इसके साथ ही पहली बार ड्रोन के माध्यम से भक्तों पर फूलों की वर्षा की जाएगी। जो घाट के माहौल को और भी आनंदमय बनाएगा।

राइजिंग भारत विथ राइजिंग सन थीम पर आधारित
यह आयोजन “राइजिंग भारत विथ राइजिंग सन” थीम पर आधारित है। आयोजन में बिहार से आए कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें पारंपरिक लोकगीत और संगीत एवं अन्य प्रस्तुतियां शामिल है। जो पूजा के माहौल को और भी विशेष बनाएंगी। गढ़मुक्तेश्वर से लाए गए 3 टैंकर गंगाजल और कन्नौज से लाए गए 300 लीटर गुलाब जल के साथ घाट को सुगंधित और पवित्र बनाए रखा जाएगा। इस तरह नेफोवा छठ घाट भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का अनोखा संगम प्रस्तुत कर रहा है। जो इस बार के छठ पर्व को एक यादगार अनुभव बना देगा।