द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी कॉलेज में आरंभ 2025 ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों के नए बैच के लिए एक नई शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत हुई। समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने कहा कि भविष्य उन लोगों का है जो जिज्ञासु, लचीले और जोखिम लेने से नहीं डरते हैं। आगे का रास्ता चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह अनंत संभावनाओं से भी भरा है। यहां प्राप्त शिक्षा न केवल आपके करियर को आकार देगी बल्कि आपको समाज पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए सशक्त भी बनाएगी। एचआईएमटी समूह के अध्यक्ष एचएस बंसल कहा कि एचआईएमटी में हमारा दृढ़ विश्वास है। यहां पर योग्यता आपको सक्षम बनाती है, वहीं चरित्र आपको विश्वसनीय बनाता है। ईमानदारी, अनुशासन, सहानुभूति और ज़िम्मेदारी का पोषण करने वाली शिक्षा ही भविष्य के नेताओं को सही मायने में आकार देती है।
निरंतर सीखने की सलाह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल प्रवीण कुमार ने शिक्षा के उभरते परिदृश्य पर छात्रों से नवाचार, अनुकूलनशीलता और निरंतर सीखने को अपनी सफलता के प्रमुख स्तंभों के रूप में अपनाने का आग्रह किया। प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता सोनू शर्मा ने सफलता की प्रक्रिया पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपने समय का सदुपयोग करें। कार्यक्रम में एचआईएमटी के पूर्व छात्र गगनदीप शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला और प्रमोद कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। एचआईएमटी समूह के कार्यकारी निदेशक डाक्टर विक्रांत चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


