-नए साल की शुरूआत में काम शुरू होने की उम्मीद
-कंपनी को प्राधिकरण क्षेत्र में मिलेगी 100 एकड़ जमीन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार की उम्मीदों के अनुरूप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। भारतीय के साथ ही विदेशी कंपनियों के द्वारा भी प्राधिकरण क्षेत्र में अपना प्लांट लगाने के लिए जमीन की मांग की जा रही है। क्षेत्र में बड़े निवेश के लिए अब न्यू हॉलैंड कंपनी ने 100 एकड़ जमीन मांगी है। प्राधिकरण के द्वारा कंपनी को सेक्टर-8 डी में जमीन का आवंटन किया जाएगा। जहां पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए आधुनिक तकनीक से ट्रैक्टर का निर्माण होगा। जमीन आवंटन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल की शुरूआत में कंपनी लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
लोगों को मिलेगा रोजगार
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर निर्माण की नाम कंपनी है। वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में उसकी इकाई है। अब कंपनी अपनी नई इकाई यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भी स्थापित करेगी। फैक्ट्री में पर्यावरण संरक्षण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसे देखते हुए कंपनी ने निर्णय लिया है कि नई फैक्ट्री को हरित ऊर्जा आधारित बनाया जाए। जहां पर सौर ऊर्जा और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक का उपयोग किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण के हिसाब से अन्य बातों का भी ध्यान रखा जाएगा। फैक्ट्री में कंपनी के द्वारा कृषि उपकरणों के साथ ही खेती की आधुनिक मशीनरी, ट्रैक्टर के साथ ही अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा। 6 हजार करोड़ रुपए के निवेश से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
