द न्यूज गली, नोएडा: बाल दिवस के अवसर पर समाज के वंचित बच्चों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छोटू फाउंडेशन ने एक नया कदम उठाया है। नोएडा के सेक्टर 44 और ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में “छोटू की पाठशाला” की दो नई शाखाओं का शुभारंभ किया गया। यह पहल गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों एवं स्लम में रहने वाले बच्चों के लिए एक नई आशा लेकर आई है।

“छोटू की पाठशाला” का मकसद
फाउंडेशन के संस्थापक रिक्की ने बताया कि “छोटू की पाठशाला” का मकसद उन बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण पीछे रह जाते है। इन पाठशालाओं में बच्चों को मुफ्त किताबें, स्टेशनरी और शिक्षा के अलावा कौशल विकास कार्यक्रमों, नैतिक शिक्षा और खेलकूद के अवसर भी मिलेंगे। इन सभी गतिविधियों के जरिए बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को नई दिशा दे सकें।

बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
रिक्की का मानना है कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। “छोटू की पाठशाला” के शिक्षक बच्चों को विषयों का ज्ञान देने के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देंगे। इन पाठशालाओं में बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे आत्मविश्वासी बनकर अपने परिवार और समाज के सहारे बन सकें।

सकारात्मक बदलाव की उम्मीद
“छोटू की पाठशाला” की इस नई पहल ने यह साबित किया है कि यदि समाज की भलाई के लिए मजबूत इरादा हो तो बदलाव की राह में कोई रुकावट नहीं आती। फाउंडेशन का यह कदम बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।