-एनजीटी ने वन विभाग के उच्च अधिकारी को किया तलब
-अगली सुनवाई में अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) ने सूरजपुर में बंद पड़ी डीसीएम डेबू कंपनी में काटे गए 1000 से अधिक पेड़ों के मामले में बड़ा आदेश दिया है। जिला वन विभाग के अधिकारियों की बातों से सहमत न होते एनजीटी ने वन विभाग के प्रिंसिपल चीफ कंसरवेटर ऑफ फारेस्ट(पीसीसीफ) लखनऊ को अगली सुनवाई में तलब किया है। एनजीटी में अगली सुनवाई 13 मई को होगी। पेड़ काटने के मामले में बड़ी लापरवाही हुई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगली सुनवाई में कार्रवाई हो सकती है।
हुई थी बड़ी लापरवाही
डीसीएम डेबू कंपनी का एरिया काफी बड़ा है। कंपनी पिछले कई साल से बंद पड़ी है। कंपनी में हजारों की संख्या में पेड़ हैं। पेड़ों को काटने का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा था। पर्यावरण प्रेमी विक्रांत ने तोंगड ने मामले की शिकायत वन विभाग व पुलिस से की थी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग व पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया था। ट्रक में कई पेड़ों को काटने के बाद लकड़ी को रखा गया था। घटना के बाद चोरी छिपे और पेड़ों की भी कटाई हुई थी। यह मामला एनजीटी में चल रहा है। पेड़ों को काटने के मामले में एनजीटी लगातार गंभीर बना हुआ है।