द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी फार्मेसी संस्थान के बीफार्मा के छात्रों ने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल का भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को अस्पताल की कार्यप्रणाली, रोगी देखभाल की प्रक्रिया स्वास्थ प्रबंधन से जुड़े व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने आपातकालीन विभाग, गहन चिकित्सा कक्ष, रेडियोलॉजी प्रयोगशाला, औषधालय सहित अन्य प्रमुख विभागों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। साथ ही अस्पताल में फार्मासिस्ट की भूमिका को भी नजदीक से समझा। भ्रमण की मुख्य विशेषता औषधि वितरण से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण रहा, जहां पर छात्रों ने दवा प्रबंधन की वास्तविक प्रक्रियाओं का अनुभव प्राप्त किया। इस अनुभव ने न केवल उनके चिकित्सीय ज्ञान को बढ़ाया बल्कि उन्हें अस्पताल एवं नैदानिक फार्मेसी के क्षेत्र में भविष्य की भूमिकाओं के लिए भी तैयार किया।

