द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में फार्मेसी के बीफार्मा छात्रों के लिए हाइग्‍लांस प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया। जिसका उद्देश्य शैक्षणिक अध्‍ययन, औषधीय एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में वास्‍तविक प्रयोगों के बीच की दूरी को कम करना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभागों का अवलोकन किया अत्‍याधुनिक प्रयोगशाला उपकरणों एवं तकनीक का प्रत्‍यक्ष प्रदर्शन देखा। उन्‍होंने औषधि निर्माण, सूत्रीकरण, गुणवत्‍ता नियंत्रण एवं पैकिंग प्रक्रिया को नजदीक से समझा। जिससे उन्‍हें उधोग जगत के वास्‍तविक कार्यप्रणालियों की जानकारी प्राप्‍त हुई। इस भ्रमण में स्‍वच्‍छता मानकों, सुरक्षा उपायों तथा निश्चित दस्‍तावेजीकरण जैसे महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर भी विशेष बल दिया गया। जो औषधि उधोग में नियामकीय मानकों के अनुरूप कार्य हेतु अत्‍यंक आवश्‍यक है। भ्रमण का अनुभव छात्रों के लिए लाभकारी रहा। भ्रमण में उन्‍हें व्‍यावहारिक जानकारी प्राप्‍त हुई।