द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज ने क्लाउड एनालॉजी के साथ करार किया। करार के तहत एनआईईटी में सेल्सफोर्स उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी। जहां पर विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। करार से छात्रों को विभिन्न प्रकार से फायदा होगा। इससे छात्र सेल्सफोर्स संचालन व विकास में पूरी तरह से प्रशिक्षित होंगे। छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।
रोजगार के खुलेंगे द्वार
इस अवसर पर एनआईईटी के डायरेक्टर डाक्टर विनोद एम कापसे ने कहा कि यह करार छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने व रोजगार की दिशा में बड़ा कदम होगा। क्लाउड एनालॉजी के साथ मिलकर छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह वर्तमान तकनीकी प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। करार के तहत उद्योग की मांग के अनुरूप कोर्स डिजाइन कराया जाएगा। उद्योग विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षित किया जाएगा।

