द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : डाढा गाँव के होनहार युवा नीतीश भाटी ने कमर्शियल पायलट बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 200 घंटे की फ्लाइट ट्रेनिंग पूरी कर चुके नीतीश को अब औपचारिक रूप से कमर्शियल पायलट का दर्जा मिल गया है।
पिता है किसान
नीतीश के पिता, रामवीर भाटी, एक किसान हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे अपने बेटे पर गर्व है। उसने हमारे सपनों को पंख दे दिए हैं। पूरे गाँव में जश्न का माहौल है।”
जिंदगी का खास लम्हा
भावुक नीतीश ने कहा, “यह मेरी ज़िंदगी का सबसे खास पल है। मेरे दादाजी का सपना था कि उनका पोता एक दिन पायलट बने। आज मैंने उनका सपना पूरा किया। काश वो आज हमारे बीच होते।”
नीतीश की इस सफलता ने क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा की मिसाल कायम की है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी ज़ाहिर की। सोशल मीडिया पर भी नीतीश को बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने शुभकामनाएं दी।
