द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यस्त दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री पहले जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद वह नोएडा सेक्टर-50 में एक निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।

हिंडन एयरपोर्ट से दोपहर 12:45 बजे पहुंचेंगे जेवर
मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह दोपहर 12:45 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वह टर्मिनल भवन और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के उपरांत वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

बुधवार को दिनभर एनआईए, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सीएम पिछले दौरे में निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दे चुके हैं।

पीएम रैली स्थल का भी करेंगे निरीक्षण
एयरपोर्ट की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली स्थल का भी जायजा लेंगे। टर्मिनल भवन के सामने बने व्यापक मैदान में रैली आयोजित की जानी है। उद्घाटन तिथि तय होने के बाद मंच निर्माण शुरू किया जाएगा।

दोपहर 2:50 बजे नोएडा में करेंगे अस्पताल का लोकार्पण
करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे। यहां सेक्टर-50 स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद वह दिल्ली रवाना होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू
सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े प्रबंध किए हैं। लगभग दो हजार पुलिसकर्मी, जिसमें पांच कंपनी पीएसी और आसपास के जिलों से आए एक हजार पुलिसकर्मी शामिल हैं, तैनात किए जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने भी डायवर्जन प्लान तैयार किया है। बृहस्पतिवार दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच चिल्ला, डीएनडी फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा जीरो प्वाइंट सहित कई स्थानों पर अल्प समय के लिए डायवर्जन लागू रहेगा।

अधिकारियों ने तैयारियां पूरी की
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बुधवार को अधिकारियों ने तमाम तैयारियां पूरी कर लीं। समीक्षा बैठक में रखे जाने वाले सभी बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया।

नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।