-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार से शुरू होनी थी उड़ान
-डीजीसीए की अनुमति नहीं मिलने के कारण रोकी गई उड़ान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार से हवाई जहाज की उड़न शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों को धक्का लगा है। अधिकारियों ने शुक्रवार से हवाई जहाज को उड़ाने के साथ ही उतारने का ट्रायल शुरू करने की योजना बनाई थी। अधिकारियों के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। लेकिन एन वक्त पर नागरकि उड्यन महानिदेशालय(डीजीसीए) की अनुमति नहीं मिली। जिसका प्रमुख कारण था कि डीजीसीए को एयरपोर्ट की टेस्टिंग रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। डीजीसीए ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द टेस्टिंट रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आदेश के बाद अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(नायल) के अधिकारी उसकी तैयारी में जुट गए हैं। डीसीसीए के आदेश के बाद विमान उड़ाने व उतारने की परीक्षण योजना में बदलाव कर दिया गया है।
लाइसेंस लेना है अनिवार्य
शुक्रवार यानी 15 नवंबर से एयरपोर्ट से विमानों को उड़ाने की तैयारी पिछले लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन अधिकारियों ने लाइसेंस लेने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। एयरपोर्ट से कामर्शियल उड़ान भी होगी। इसके लिए एयरोड्रोम लाइसेंस लेना अनिवार्य है जो कि नहीं लिया गया था। अब डीसीसीए से ट्रायल की अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
एक माह तक खिंच सकता है इंतजार
नियाल के द्वारा अब विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद ट्रायल के लिए आवेदन किया जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद ट्रायल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि अब 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट से विमानों को उड़ाने का ट्रायल शुरू हो सकेगा। ज्ञात हो कि नियाल के द्वारा एयरपोर्ट से अगले साल 17 अप्रैल से विमान सेवा आमजन के लिए शुरू करने की योजना बनाई गई। अगर लाइसेंस प्राप्त करने में विलंब हुआ तो यह तिथि आगे भी बढ़ सकती है।