द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच एफएनजी रोड पर बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम एफएनजी रोड पर नियमित चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह बिना रुके स्कूटी मोड़कर भागने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ और पीछा शुरू किया गया। खुद को घिरा देखकर स्कूटी सवार ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की।

अलीगढ़ का रहने वाला है
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पकड़े गए बदमाश की पहचान फराज पुत्र मौहम्मद असलम निवासी खाई खेड़ा, थाना कोतवाली, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बिना नंबर की सुजुकी स्कूटी, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा छह अलग-अलग मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फराज एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखना, और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। उसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना सेक्टर-20, फेस-1, फेस-2, फेस-3, सेक्टर-58 और सेक्टर-142 प्रमुख हैं।

फराज के खिलाफ हाल ही में धारा 304(2) बीएनएस (गैर-इरादतन हत्या) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।