द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को फरीदाबाद से जोड़ने वाले छह लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज़ी पकड़ चुका है। परियोजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, हवाई अड्डे के प्रवेश बिंदु 32.44 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर तक का हिस्सा पूरी तरह तैयार है।

एक्सप्रेसवे पर दो टोल प्लाजा
फरीदाबाद की ओर 3 किलोमीटर पर और नोएडा की ओर 26 किलोमीटर पर निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके हैं। वहीं, यमुना नदी पर बन रहा महत्वपूर्ण पुल 80 प्रतिशत तक तैयार हो चुका है और इसे जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

लंबे समय से रुका था काम
काफी समय से रुका 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण भी अब शुरू हो गया है, जिससे परियोजना की गति और बढ़ने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुख्य महाप्रबंधक शफी मोहम्मद ने बताया कि पूरा एक्सप्रेसवे जून 2027 तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।परियोजना के पूरा होने पर नोएडा एयरपोर्ट से फरीदाबाद की यात्रा सबसे तेज़ और सबसे सुगम मार्गों में शामिल हो जाएगी।