द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जेवर क्षेत्र के 14 गांवों में सोमवार से जनगणना का कार्य आरंभ हो गया है। यह कार्य प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन योजना तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पूछे जा रहे हैं 21 सवाल
प्रशासन की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों और प्रभावित परिवारों से निर्धारित प्रारूप में 21 प्रश्नों की जानकारी ले रही हैं। इन सवालों के जरिए प्रभावित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है।
हल्का विरोध, लेकिन काम शांतिपूर्ण
कुछ गांवों में लोगों ने जनगणना का हल्का विरोध किया, लेकिन बाद में सभी स्थानों पर काम शांतिपूर्वक चलता रहा।
प्रभावित गांव और भूमि का विवरण
जनगणना कार्य रोही, बनवारीवास, पारोही, रामनेर, बंकापुर, चैरोली, ख्वाजपुर, थोरा, नीमका, दयानतपुर, साबौता, मुकीमपुर शिवारा, किशोरपुर और जेवर बांगर गांवों में किया जा रहा है। इन गांवों से कुल 1857 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जा रही है। यह कार्य 15 जून तक पूरा किया जाना है। उपजिलाधिकारी न्यायिक और जनगणना प्रभारी विवेक भदौरिया की देखरेख में यह कार्य हो रहा है।
