द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक शातिर चैन व मोबाइल स्नैचर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अरुण कुमार उर्फ अरुण सागर उर्फ गोलू (33) पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार, निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित था।
जवाबी कार्यवाही में लगी गोली
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब थाना फेस-1 की टीम सेक्टर-14 के पीछे गंदे नाले की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अशोक नगर, दिल्ली की ओर से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार भाग निकला और सेक्टर-16 की ओर गंदे नाले की पटरी पर बाइक दौड़ा दी। पीछा करने पर बाइक फिसल कर गिर गई। बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
यह हुआ बरामद
एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, 5 चोरी व झपटमारी के मोबाइल फोन, पीली धातु (संभावित सोने) की पिघली हुई चैन का टुकड़ा, झपटमारी की बिक्री से प्राप्त ₹10,000 नकद, प्रयुक्त मोटरसाइकिल
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही में अपने एक साथी के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग की वारदातें की हैं। बरामद चैन और मोबाइल फोन की चोरी की रिपोर्ट थाना फेस-1 व थाना सेक्टर-24 नोएडा में दर्ज है। फरार साथी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
अरुण कुमार के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के विभिन्न थानों में 17 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, झपटमारी, व हालिया मामलों में गैर इरादतन हत्या (धारा 304 बीएनएस) तक शामिल हैं। अधिकांश मामले दिल्ली के कल्याणपुरी और मण्डावली थानों में पंजीकृत हैं।
