द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस ने शनिवार को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 91 मामलों से संबंधित लगभग 11,005 लीटर अवैध शराब को विधिवत रूप से नष्ट कर दिया। इस कार्यवाही की कुल अनुमानित कीमत ₹45.23 लाख आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार “माल निरस्तीकरण अभियान” के तहत की गई, जिसका उद्देश्य जब्त अवैध सामग्री को नष्ट कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
तीन राज्यों की अवैध शराब का किया गया विनाश
पुलिस के अनुसार नष्ट की गई शराब में विभिन्न राज्यों से लाई गई शराब शामिल थी।
755 लीटर – देशी शराब (उत्तर प्रदेश मार्का)
1250 लीटर – अवैध देशी शराब (हरियाणा मार्का)
9000 लीटर – अवैध अंग्रेजी शराब (अरुणाचल प्रदेश मार्का)
कड़ी निगरानी में हुई कार्यवाही
इस पूरी प्रक्रिया को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल नोएडा प्रथम और थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक स्वयं मौके पर उपस्थित रहे।
मिट्टी में दबाकर किया नष्ट
शराब को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़कर और गड्ढा खुदवाकर मिट्टी से दबाकर पूरी तरह नष्ट किया गया, ताकि उसका दोबारा कोई दुरुपयोग न हो सके।
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। यह कार्रवाई अपराधियों और शराब माफियाओं के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।
