द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के तहत दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 10 दोपहिया गाड़ियाँ (07 मोटरसाइकिल व 03 स्कूटी), ₹1300 नकद और एक आधार कार्ड बरामद किया है।

सेक्टर 50 के पास से धरपकड़
19 सितंबर को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आकाश पुत्र संजय और कासिम पुत्र रिफाकत अली को सेक्टर-50 नोएडा से गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त पेशेवर वाहन चोर हैं और कई जिलों में पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।

अपराध की शैली
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुनसान और बिना सीसीटीवी वाले इलाकों को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से दोपहिया वाहन चोरी करते थे। जब वाहनों की चोरी संभव न होती, तो ये स्टोर या घरों को भी निशाना बनाते थे। चोरी की गई गाड़ियाँ और सामान सस्ते दामों में राहगीरों को बेच दिए जाते थे।