द न्यूज गली, नोएडा : शहर की हवा जैसे-जैसे जहरीली होती जा रही है, वैसे-वैसे बाजारों में एयर प्यूरीफायर की मांग तेजी से बढ़ रही है। प्रमुख व्यापारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में करीब 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। औसतन रोजाना 30 से 35 प्यूरीफायर की बिक्री हो रही है।
बाजार में 8 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक के एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि शहर की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है। जहां एक तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 का आंकड़ा पार कर चुका है, वहीं दूसरी ओर लोग अपने और अपने परिवार की सेहत को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि लोग अब प्रदूषण से बचाव के लिए तेजी से एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। सेक्टर-18 के न्यू रिदम हाउस इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के मालिक नीरज महेश्वरी ने बताया कि बाजार में हर बजट और जरूरत के हिसाब से विभिन्न रेंज के प्यूरीफायर मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि इनकी कीमत में अंतर मुख्य रूप से ब्रांड और हेपा (HEPA) फिल्टर की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। हवा को किस स्तर तक साफ किया जा सकता है, यह फिल्टर की क्षमता पर निर्भर करता है।
Aqi 300 पार
व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल शहर का AQI 300 के पार है, लेकिन अगर यह 400 तक पहुंच गया, तो एयर प्यूरीफायर की मांग में और जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
