द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर 75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसायटी में छापेमारी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रिकेट, आईपीएल और ऑनलाइन कैसिनो जैसे खेलों में ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं। जिसमें 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 28 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 2 चेकबुक, 25 मोबाइल सिम कार्ड, 1 वाईफाई राउटर और एक रजिस्टर शामिल है।
अपराध की कार्यप्रणाली
गिरोह के सदस्य एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी को संचालित कर रहे थे। ये आरोपी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर सट्टे का प्रचार करते थे और लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी विभिन्न राज्यों से हैं और सभी फ्यूटेक गेटवे, सेक्टर 75, नोएडा में अस्थायी रूप से रह रहे थे। आरोपियों की पहचान अशोक जोधपुर राजस्थान, सचिन पाल कानपुर नगर, सोनू मुखिया दरभंगा बिहार, प्रवीण कटिहार कानपुर नगर, अमित कुमार दिल्ली, विष्णु राठौड़ अजमेर राजस्थान, सरोज कुमार मधुबनी बिहार, शिवम कटिहार कानपुर नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी या संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहें और किसी भी तरह की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
