-भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रों को दिया गया अवकाश
-शिक्षकों ने कहा बिना छात्र हमारी उपस्थिति का नहीं है औचित्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी स्कूलों में 16 जून से कक्षाओं का संचलान होना था। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने छात्रों को राहत दी है। निर्णय लिया है कि छात्र 30 जून तक स्कूल नहीं आएंगे, इससे छात्रों में खुशी है। लेकिन सरकार ने शिक्षकों को कोई राहत नहीं दी है। आदेश से शिक्षक नाराज हैं, शिक्षकों ने सरकार के निर्णय का विरोध किया है। शिक्षकों का कहना है कि छात्रों के बिना स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति का कोई औचित्य नहीं है।
यह है मांग
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, गौतमबुद्ध नगर
के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा का कहना है कि गर्मियों की भीषण परिस्थितियों में शिक्षकों को अनावश्यक रूप से विद्यालय बुलाना उचित नहीं है। संघ मांग करता है कि शिक्षकों को भी इस अवधि में अवकाश प्रदान किया जाए अथवा उन्हें विद्यालय उपस्थित होने से मुक्त किया जाए।

