-जेवर क्षेत्र में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का सपना तेजी से हो रहा पूरा

-यमुना प्राधिकरण ने कंपनी को जारी किया जमीन आवंटन का लेटर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अरबों रुपए के निवेश व लाखों लोगों को रोजगार देने का सपना देखा था। यह सपना तेजी से पूरा हो रहा है। इसी सपने की एक कड़ी के रूप में सोमवार को यमुना प्राधिकरण ने ट्रैक्‍टर व अन्‍य सामान का निर्माण करने वाली कंपनी कुबोटा एस्कार्ट को 190 एकड़ जमीन का आवंटन पत्र जारी किया। कंपनी को सेक्‍टर 10 में जमीन का आवंटन किया गया है। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि जल्‍द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यीडा ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि कंपनी साढ़े चार हजार करोड़ का निवेश करेगी। पहले चरण में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। बाजार की मांग को देखते हुए दूसरा चरण विकसित होगा।

विदेश में होगा निर्यात

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले उपकरणों का कंपनी भारत के अलावा विदेश में भी निर्मात करेगी। जापान की कंपनी कुबोटा, एस्कार्ट के साथ मिलकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रैक्टर निर्माण करेगी। कंपनी के द्वारा ट्रैक्‍टर के साथ ही इंजन व अन्‍य कृषि यंत्र भी बनाए जाएंगे। जिसका निर्यात भारत के साथ ही विदेशों में भी होगा। सबसे खास बात है कि इस निवेश से लगभग चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को कंपनियों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन का पत्र जारी किया। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जल्‍द ही कुछ अन्‍य निवेशकों को भी जमीन का आवंटन लेटर जारी किया जाएगा।