-बिरयानी खाने के बाद ग्राहक को चला पता
-पुलिस तक पहुंचा मामला, रेस्टोरेंट संचालक ने मांगी माफी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सावन माह में एक परिवार को वेज बिरयानी मंगाना भारी पड़ गया। रेस्टोरेंट संचालक ने वेज की बजाए चिकन बिरयानी भेज दी। परिवार के सदस्यों ने जब बिरयानी खाई तक उन्हें चिकन बिरयानी का पता चला। जिसके बाद सभी का मन खराब हो गया। पीडि़त परिवार ने पूरे मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडि़या पर वायरल कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस व फूड विभाग को भी दी।
संचालक ने मांगी माफी
बिरयानी को पैक कर परिवार के सदस्य रेस्टोरेंट पर पहुंचे और शिकायत दर्ज की। बताया कि उन्होंने स्विगी से वेज बिरयानी व पनीर का आर्डर किया था। किए गए आर्डर को भी उन्होंने दिखाया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। संचालक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है। ग्राहक व रेस्टोरेंट संचालक के बीच समझौता होने के बाद मामला सुलझ गया।

