द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एम टावर की एक लिफ्ट ओवरलोड होने के कारण रिसेप्शन और बेसमेंट के बीच में फंस गई। इस लिफ्ट में सवार 10 से अधिक निवासी करीब 20 मिनट तक अंदर कैद रहे। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण वे किसी से संपर्क भी नहीं कर सके। अंततः बेसमेंट में मौजूद एक व्यक्ति ने उनकी आवाज सुनकर सुरक्षा और मेंटेनेंस टीम को सूचना दी, तब जाकर सभी को बाहर निकाला जा सका।
बटन भी नहीं कर रहे थे काम, मची अफरा-तफरी
एम टावर में रहने वाले दिनकर पांडे ने बताया कि वह अन्य निवासियों के साथ रिसेप्शन से लिफ्ट में सवार हुए थे। लिफ्ट में करीब 10 लोग पहले से मौजूद थे, जिसके कारण लिफ्ट ओवरलोड हो गई। उन्होंने बताया कि लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही वह बीच में फंस गई और कोई भी बटन काम नहीं कर रहा था। सबसे बड़ी परेशानी यह रही कि उस स्थान पर मोबाइल नेटवर्क भी नहीं था, जिससे कोई भी मदद के लिए कॉल नहीं कर सका।
बेसमेंट में सुनाई दी आवाज, फिर शुरू हुआ रेस्क्यू
करीब 20 मिनट तक अंदर फंसे लोग घबराहट में लिफ्ट के अंदर से आवाज लगाते रहे। आखिरकार, बेसमेंट में मौजूद एक व्यक्ति ने उनकी चीखें सुनीं और मेंटेनेंस टीम को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
लापरवाही चरम पर, लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन तक नहीं
घटना के बाद सोसाइटी निवासियों में भारी आक्रोश देखा गया। दिनकर पांडे सहित अन्य लोगों ने मेंटेनेंस टीम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी की लिफ्टों का अभी तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया है। इसके अलावा, पिछले एक महीने में कई बार लिफ्ट फंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
