-अभिभावकों ने कहा वर्ल्‍ड स्‍तर का नाम लेकिन खाने की गुणवत्‍ता घटिया
-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कीड़ा निकलने का वीडियो

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्थित पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को पैरेट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के बाद पूरा माहौल ही बदल गया। मीटिंग से निकलकर कुछ अभिभावक स्‍कूल की कैंटीन में खाना खाने गए। इस दौरान मंगाए गए भटूरे में कीड़ा निकला। जिसका संदेश सभी अभिभावकों के पास पहुंचा और वीडि़यो भी सोशल मीडि़या पर वायरल हो गया। जिसके बाद अभिभावकों में भारी नाराजगी व्‍याप्‍त हो गई। अभिभावकों ने कहा कि फीस के साथ ही खाने का भी महंगा पैसा लेने के बाद भी बच्‍चों को भी घटिया गुणवत्‍ता की चीजें दी जाती हैं। पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल के मीडिया प्रभारी का कहना है कि स्कूल की कैंटीन आउटसोर्स की गई है। मामले की शिकायत मिली है जांच की जा रही है, जांच के बाद कैंटीन संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।


गुणवत्‍ता पर सवाल
अभिभावकों ने स्‍कूल में खाने की गुणवत्‍ता पर सवाल खड़ा किया है। अभिभावकों का कहना है कि स्‍कूल की कैंटीन में खाना बनाने के दौरान साफ-सफाई का ध्‍यान नहीं रखा जाता है। बच्‍चे सभी चीजों को गंभीरता से नहीं देखते हैं। यदि बच्‍चे कीड़ा पड़े भटूरे को खा लेते तो वह बीमार पड़ जाते। नॉलेज पार्क के कॉलेजों के खाने में भी समय-समय पर कीड़े निकलते रहते हैं। पूर्व में जीएल बजाज, आईआईएलएम सहित अन्‍य कॉलेजों के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आ चुका है।