-विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अपना हुनर
-विजेता छात्रों को किया गया पुरस्कृत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एस्टर स्कूल में पैनोरमा 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों के समस्त संवर्गों एवं विभागों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी, केजी एवं 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली- एनसीआर के 30 प्रमुख विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस्टर संस्थान समूह के शैक्षिक सलाहकार एसपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्कूल की प्राचार्या प्रीति शर्मा ने प्रतिभागियों को सफल होने के लिए शुभकामना दी।
साइंस क्विज में एस्टर विजेता
जूनियर साइंस ह्विज प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल केपी 1 ने प्रथम स्थान, डीपीएस ग्रेटर नोएडा ने द्वितीय तथा पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रैप बैटल प्रतियोगिता में डीपीएस ग्रेटर नोएडा प्रथम,एस्टर पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 द्वितीय तथा जेएसएस नोएडा तीसरे स्थान पर रहा। मिस मास टेल्स में प्रज्ञान स्कूल प्रथम, मयूर स्कूल द्वितीय तथा गौड़ इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। हास्य कविता प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल सेक्टर -3 प्रथम, पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल द्वितीय एवं डीपीएस ग्रेटर नोएडा तृतीय स्थान पर रहा। टेबलो प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स स्कूल प्रथम, पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल द्वितीय एवं गौड़ इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। श्लोक गायन प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल केपी1 प्रथम स्थान, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा एस्टर पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 तृतीय स्थान पर रहा। सूफियाना गायन प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 प्रथम , मयूर स्कूल नोएडा द्वितीय तथा जीडी गोयंका ग्रेटर नोएडा तृतीय स्थान पर रहा।


