-अंडरपास के पास टूटी सड़क पर भर जाता है पानी
-आरओबी शुरू होने के बाद टूटी सड़क की होगी मरम्‍मत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर सड़क पर तिलपता रोटरी से मकोड़ा रोटरी के बीच डेडीकेटेड फ्रेड कोरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) के द्वारा रेल ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। वाहनों की आवाजाही के लिए रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाया गया है। अंडरपास की सड़कें बहुत खराब हैं। सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। इस कारण वाहनों के आवागमन में चालकों को काफी परेशानी होती है। बरसात के दौरान अंडरपास में पानी भर जाता है। यात्री मनीष कुमार ने सड़क को सही कराने की मांग DFCCIL से की थी।

यह दिया जवाब
जवाब में DFCCIL के महाप्रबंधक संदीप कुमार रविवंशी ने कहा है कि 130 मीटर चौड़ी सड़क पर आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आरओबी के दोनों ओर आरयूबी का भी निर्माण किया गया है। बारिश के पानी को रोकने के लिए अंडरपास के प्रवेश द्वारों को भी ढक दिया गया है। जमा पानी को निकालने के लिए डीवाटरिंग पंप लगाए गए हैं। सड़क के किनारे कोई नाली न होने के कारण कभी-कभी पंप से निकाला गया पानी फिर से आरयूबी में प्रवेश कर जाता है। खराब स्थिति को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सड़क के किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली के निर्माण के पूरा होने के बाद जलभराव की समस्या कम हो जाएगी। उनका कहना है कि अंडरपास से यातायात का घनत्व बहुत अधिक है और सड़क रीसरफेसिंग का कार्य केवल अंडरपास के यातायात को बंद करके ही किया जा सकता है। कहा है कि आरओबी के चालू होने के बाद रीसरफेसिंग का कार्य किया जाएगा।