-लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में मेंटेनेंस शुल्क में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
-सोसायटी के लोगों ने की बढ़ा हुआ चार्ज वापस लेने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी में मेंटेनेंस चार्ज में होने वाली बढ़ोत्तरी की बात हो सभी ने सुनी होगी लेकिन एक साथ 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की बात नहीं सुनी होगी। 40 प्रतिशत की यह बढ़ोत्तरी हुई है लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में। बिल्डर प्रबंधन के द्वारा मेंटेनेंस शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी की बात जैसे ही सोसायटी के लोगों को पता चली तो सभी ने मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने सोसायटी परिसर में ही रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। लोगों ने नारे लगाए लॉ रेजिडेंसिया बिल्डर चोर है।
Greater Noida: लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में मेंटेनेंस शुल्क में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को लेकर लोगों ने सोसायटी परिसर में ही रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @WestGreno @abhishek_nefowa @UPRERA pic.twitter.com/7QUzqkHBl0
— The News गली (@The_News_Gali) August 4, 2025
नहीं देंगे मेंटेनेंस शुल्क
जेब पर एक साथ मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 40 प्रतिशत का भार पड़ने के बाद सोसायटी के सभी लोगों में बिल्डर प्रबंधन के प्रति भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर प्रतिमाह करोड़ों रुपए की वसूली होती है, लेकिन उस हिसाब से मेंटेनेंस नहीं होता है। मेंटनेंस चार्ज बढ़ाकर बिल्डर प्रबंधन अपनी जेब भरना चाह रहा है। बढ़े हुए चार्ज को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि बढ़ा हुआ चार्ज वापस नहीं लिया जाता है तो मेंटेनेंस शुल्क नहीं दिया जाएगा।
