-सेक्टरों में सीवर ओवर फ्लो बना सबसे बड़ी परेशानी
-गंदगी के बीच रहने को विवश हो रहे हैं लोग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर का ऐसा कोई सेक्टर व गली नहीं है जहां के लोग सीवर ओवर फ्लो की समस्या से न जूझ रहे हों। यह स्थिति पिछले लगभग 3-4 माह से बनी हुई है। जिसका प्रमुख कारण है कि नई सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा लोगों को पिछले 2 माह से आश्वासन दिया जा रहा है कि काम लगभग 10 प्रतिशत ही बचा है। पिछले 2 माह से शेष बचा 10 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
झेल रहे कई परेशानी
सेक्टरों में हो रहे सीवर ओवर फ्लो के कारण लोगों को एक साथ कई परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों के घरों के सामने गंदा पानी फैलने से लोग उसके बीच से होकर जाने को विवश हैं, गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। गंदे पानी के कारण लोगों के घरों के अंदर तक बदबू फैलती है। सड़क पर लगातार पानी भरा होने से वह टूटने लगी है। साथ ही गंदगी से बीमारी फैलने का भी खतरा है। समस्या से निदान कब मिलेगा यह बड़ा सवाल है।
