द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यमुना प्राधिकरण (यीडा) के स्टॉल का दौरा किया। यहां उन्होंने प्रस्तावित फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य विकास परियोजनाओं की जानकारी ली।

स्टॉल पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री का स्वागत यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर ने प्रधानमंत्री को यमुना सिटी के सेक्टर-18 में प्रस्तावित फिल्म सिटी की रूपरेखा और संभावनाओं से अवगत कराया। पीएम मोदी ने फिल्म सिटी के स्वरूप, निवेश अवसरों और रोजगार सृजन की संभावनाओं को लेकर गहरी रुचि दिखाई।

नोएडा एयरपोर्ट तैयार, उड़ान को तैयार है क्षेत्र का भविष्य
प्रधानमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमैन से एयरपोर्ट के प्रगति कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण अपने अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद क्षेत्र में आने वाले बदलावों और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

बड़ी योजनाओं पर हुई बात, रोबोट बना आकर्षण का केंद्र
प्रधानमंत्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क, फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एजुकेशन हब और हेरीटेज सिटी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति शेखर अग्रवाल, एमएल जायसवाल, राजीव गोयल और हर्षवर्धन गोविल से भी पीएम की मुलाकात हुई।

स्टॉल पर विजिटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बना ‘अनुष्का रोबोट’, जिसने आगंतुकों को प्रोजेक्ट्स की जानकारी रोचक ढंग से दी।

विकास की नई तस्वीर
प्रधानमंत्री का यह दौरा यमुना क्षेत्र के लिए विकास की नई इबारत लिखने वाला साबित हो सकता है। फिल्म सिटी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स से जहां क्षेत्र में रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, वहीं यूपी को वैश्विक पहचान भी मिलेगी।