द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : ओमिक्रॉन 1ए  सेक्टर में हुई बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने कहा कि सेक्टर में विभिन्न समस्याओं के कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभाग के द्वारा समस्याओं को हल नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों में भारी नाराजगी दिखी। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सेक्टर के अध्यक्ष योगेन्द्र मावी ने की।

प्राधिकरण का लगा रहे चक्कर
आरडब्ल्यूए के सलाहकार और किसान नेता बृजेश भाटी ने बताया  मुख्य मुद्दा सेक्टर में मंदिर ना होना है, जिसके लिए कमेटी लगातार प्राधिकरण का चक्कर लगा रही है।  लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से सारा सेक्टर खुला हुआ है, दीवारों पर तार फेंसिंग नहीं है, जिससे चोरी की वारदात लगातार होती रहती हैं। एक अवैध कूड़ा घर सेक्टर के बाहर प्राधिकरण के लोगों ने बना दिया है, जिसमें पूरे शहर का कूड़ा यहां पर लाकर  डालते हैं। पार्क में लगे झूले टूट गए हैं। इस अवसर पर धर्मेन्द्र भाटी, कैलास, सुभाष भाटी, जयवीर नागर, उषा गोसाईं, जेके त्रिपाठी, एमएन  सांगवान, उमेश शर्मा, नीरज अरोरा, जिलेराम, रकम राठी, जुगेंद्र, धन्नी राम,प्रमोद डाढ़ा आदि लोग उपस्थित थे।