-सीवर ओवर फ्लो से परेशान हैं सेक्‍टर के लोग
-लोगों ने अधिकारियों के सामने रखी विभिन्‍न समस्‍याएं

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर अल्‍फा दो के लोग विभिन्‍न समस्‍याओं के कारण कई दिनों से परेशान हैं। शिकायत के बाद भी समस्‍याओं का समाधान नहीं होता। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्‍टर का दौरा किया। अधिकारियों को महिलाओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा। महिलाओं व सेक्‍टर के लोगों ने अधिकारियों को एक-एक समस्‍या से अवगत कराया। अधिकारियों ने सभी समस्‍याओं को सुना और हल कराने का आश्‍वासन दिया।

अधिकारियों को बताई यह समस्‍या
सेक्‍टर की लगभग हर गली में सीवर ओवर फ्लो की समस्‍या है। गंदा लोगों के घरों के सामने एकत्र हो जाता है। बदबू के कारण लोग परेशान हैं और गंदगी के बीच से जाने को विवश हैं। लोगों ने अधिकारियों को बताया कि सेक्‍टर में पानी का प्रेशर बहुत कम है, जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं। बारिश का मौसम शुरू होने वाला है लेकिन नालियों की सफाई नहीं हुई है। आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष सुभाष भाटी ने मांग की कि सेक्‍टर के बाजार में होने वाले अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इस अवसर पर महासचिव नानक पाल, मंजू सिरोही, अनीता गौतम, आरके सिंह, डीके पांडे आदि लोग मौजूद थे।