द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टरों में अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका खामियाजा सेक्‍टर के लोगों को आए दिन भुगतना पड़ता है। इससे सेक्‍टर में जाम लगने के साथ-साथ गंदगी भी फैलती है। सेक्‍टर बीटा एक और दो में बढ़ते अतिक्रमण से परेशान लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपकर तत्‍काल अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

असमाजिक तत्‍वों का जमावड़ा
सेक्‍टर के लोगों का कहना है कि मुख्‍य मार्ग के साथ ही सर्विस रोड़ पर भी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं पर अस्‍थाई शौचालय बनाकर गंदगी फैलाई जाती है। शाम होते ही वहां पर असमाजिक तत्‍व भी सक्रिय हो जाते हैं। इस कारण सेक्‍टर के लोगों का वहां से गुजरना भी मुश्किल होता है। ज्ञापन देने वालों में धर्मवीर चौधरी, हरेंद्र भाटी, कुलदीप शर्मा, संदीप शर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।