-कार की छत के आर-पार हुआ निर्माण के दौरान ऊपर से गिरा सरिया
-सोसायटी के लोगों ने कहा पहले भी सामने आ चुका है लापरवाही का मामला
द न्यूज गली, नोएडा: सरकार का सख्त निर्देश है कि सोसायटी में होने वाले निर्माण कार्य के दौरान लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए बकायदा नियम भी बनाए गए हैं। लेकिन बिल्डर प्रबंधन के द्वारा नियमों की अवहेलना का मामला भी समय-समय पर सामने आता रहता है। ताजा मामला नोएडा की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसायटी का है। जहां पर निर्माण के दौरान गिरा सरिया एक कार की छत के आर-पार हो गया। इस कारण सोसायटी के लोग डरे हुए हैं।
हर निवासी के लिए मांगा हेलमेट
सोसायटी में बिल्डर प्रबंधन के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान ऊपर से लोहे की सरिया का एक बड़ा टुकड़ा नीचे गिरा। टुकड़ा कार की छत पर गिरा और आर-पार हो गया। लोगों का कहना है कि यदि वहां पर कोई व्यक्ति खड़ा होता तो उसकी जान जा सकती थी। एक सप्ताह पूर्व भी प्लास्टर का हिस्सा गिरने से दो कार क्षतिग्रस्त हुई थी। डरे लोगों ने बिल्डर प्रबंधन को मेल कर मांग की है कि सुरक्षा के लिहाज से सोसायटी के हर सदस्य को हेलमेट उपलब्ध कराया जाए।
