-आम्रपाली ड्रीम वैली में सड़क को लेकर हुआ विवाद
-एनबीसीसी से स्थिति स्‍पष्‍ट करने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विवाद का दूसरा नाम ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटियां बनती जा रही हैं। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सोसायटी में विवाद का मामला सामने आता रहता है। विवाद का नया मामला आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी में हुआ। खास बात है कि सड़क के प्रयोग को लेकर विवाद सोसायटी के लोगों के बीच ही हुआ। मौके पर जुटे दो पक्ष के लोग देर तक हंगामा करते रहे। बाद में एक सड़क को गार्डों ने बंद कर दिया। सोसायटी के लोगों ने एनबीसीसी के अधिकारियों से स्थिति स्‍पष्‍ट करने की मांग की है। 


यह है विवाद
आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी में ड्रीम वैली विलास व ड्रीम वैली इनचेंट के निवासियों के बीच हुआ। विवाद सोसायटी के अंदर की एक सड़क को लेकर हुआ। ड्रीम वैली विलास व ड्रीम वैली इनचेंट के निवासी सड़क पर अपना-अपना दावा जता रहे थे। कुछ लोगों ने सड़क पर वाहन पार्क कर दिया था इसका भी विरोध हो रहा था। लोगों ने एनबीसीसी के अधिकारियों जानकारी मांगी है कि जिस रास्‍ते को लेकर विवाद है सोसायटी के लिए है या सिर्फ ड्रीम वैली विलास में रहने वालों के लिए।