-शिकायत के बाद प्राधिकरण व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग हुआ सक्रिय
-लोगों का आरोप सोसायटी में गंदे पानी की हुई सप्‍लाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटी में गंदे पानी से लोगों के बीमार होने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला सेक्‍टर चार में स्थित आस्‍था ग्रीन सोसायटी का है। जहां पर लगभग 50 लोग बीमार हुए हैं। लोगों ने मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व स्‍वास्‍थ विभाग से की है। जल्‍द ही प्राधिकरण व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम सोसायटी में पहुंचकर जांच करेंगी।

गंदे पानी का आरोप
सोसायटी निवासी विपिन सिंह का कहना है कि मेरे परिवार के सदस्‍यों के साथ ही सोसायटी के लगभग 50 लोग बीमार हैं। उनका कहना है कि गंदे पानी की सप्‍लाई से लोगों के बीमार होने की संभावना है। जो लोग बीमार हैं उन्‍हें पेट में दर्द, लूज मोशन व डिहाईड्रेशन की शिकायत है। सभी लोग अपना-अपना उपचार करा रहे हैं।