-बालकनी से प्‍लास्‍टर का एक बड़ा हिस्‍सा टूट कर गिरा
-घरों में काम करने वाली एक महिला बाल-बाल बची

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रक्षा अडेला सोसाइटी में शुक्रवार को बड़ी घटना होने से बच गई। सोसायटी के एक फ्लैट की बालकनी से प्‍लास्‍टर का बड़ा हिस्‍सा टूटकर निचे गिरा। प्‍लास्‍टर का काफी हिस्‍सा सोसायटी के फ्लैटों में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला के पास ही गिरा। घटना में महिला बाल-बाल बच गई। यदि प्‍लास्‍टर का टुकड़ा महिला के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी। सोसायटी के लोगों ने एओए पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।


पहले भी हुई है घटना
सोसायटी के D-603 फ्लैट की छत से प्‍लास्‍टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया है। लोगों का कहना है कि सोसाइटी की इमारतों से रोज़ाना बड़े-बड़े प्लास्टर झड़ रहे हैं, लेकिन मरम्मत कराने की बजाय एओए चंदा इकट्ठा करने में व्यस्त है। ऐसे में हम लोग अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं। निवासियों ने मांग की कि सोसाइटी की इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए और ज़रूरी मरम्मत कार्य शुरू हों।