-जौनचाना, फाजिलपुर और भीकनपुर गांव के लोगों ने दी सहमति
-ग्रामीणों ने विकास में साथ देने का किया वादा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण के द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए विभिन्न गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जौनचाना, फाजिलपुर और भीकनपुर गांव के लोगों ने अधिग्रहण नीति को सहमति दी है। तीनों गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरुणवीर सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्राधिकरण की नीति है किसानो को उनकी ज़मीन के बदले में मुआवजा राशि और साथ ही डेवलप सेक्टर में 7 प्रतिशत का प्लॉट दिया जाए, उसमे हम अपनी सहमति देते हैं। सहमति मिलने पर सीईओ ने ग्रामीणों का आभार जताया।
यह रखी मांग
चल रही अधिग्रहण प्रक्रिया में जेवर तहसील के जौनचाना, फाजिलपुर और भीकनपुर गांव की जमीनों का भी अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण नीति पर गांव के लोगों ने प्राधिकरण के साथ कंधे से कंधा मिलाया है। किसानों ने विकास में प्राधिकरण का पूरा सहयोग देने का वादा किया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि संसाधनों के अभाव में सभी ग्रामवासी अथॉरिटी आने में असमर्थ हैं। ऐसे में उनका प्रतिनिधित्व ग्राम की ओर से पंकज त्यागी व नरेश त्यागी करेंगे। ताकि दस्तावेज की प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूरी हो। मांग की कि भूमि अधिग्रहण नीति के तहत प्राधिकरण में जो भी संबंधित विभाग हैं उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएं, जिससे गांव के लोगों को कोई परेशानी ना। सुचारू रूप से बिना किसी अवरोध के उनको पूरा सहयोग दिया जाए।
